Uttarakhand: देवभूमि में चारधाम यात्रा जारी, यात्रियों की जरूरतों का रखा जा रहा ध्यान

Share

Uttarakhand: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा जारी है। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में 22 अप्रैल को गंगोत्रा-यमुनोत्री के कपाट खोले गए। वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खोले गए।

चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थय विभाग मुस्तैद Uttarakhand

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए इसका विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्थ एडवाइजरी 9 भाषाओं में जारी किया गया है। दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत कर दी गई है।

यात्रियों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म अनिवार्य Uttarakhand

स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा पर आने वाले बीमार और 55 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म अनिवार्य कर दिया है। तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण के दौरान ही यह फार्म भर सकते हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर हिंदी अंग्रेजी के साथ ही तमिल, उड़िया, कन्नड, मराठी, बंगाली, पंजाबी और गुजराती भाषा में एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देशभर से चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कत ना हो। साथ ही सभी लोग हेल्थ एडवाइजरी का पालन करें।

चारधाम मार्गों में स्वच्छता अभियान जारी

स्वास्थय के साथ ही चारधाम यात्रा के शुरू होते ही आईटीबीपी बद्रीनाथ धाम व इसके आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आईटीबीपी के जवान बद्रीनाथ मंदिर के पास पहाड़ियों व जलस्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चला रहे हैं। गुरूवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने दुर्गम पहाड़ी पर रैपलिंग करते हुए यात्रियों के फेंके गए कूड़े को हटाया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटर्स का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात