
Uttar Pradesh : महाकुंभ 2025 समाप्त हो चुका है। लेकिन अब सरकार ने इस भव्य आयोजन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में एक चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिन पर शौचालयों के लिए साइटिंग उपलब्ध न कराने का आरोप था। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुद इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन में कोताही बरतने वालों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा।
महाकुंभ में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई: जवाबदेही तय
प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन संगम नगरी पहुंचते थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 45 दिन में लगभग 66 करोड़ लोगों ने प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई थी। हालांकि, आयोजन के दौरान कई जगहों पर अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी सामने आईं, विशेष रूप से शौचालयों की कमी को लेकर प्रशासन को आलोचना झेलनी पड़ी। अब, आयोजन के समापन के बाद, सरकार ने उन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं किया। इस कदम से स्पष्ट हो गया है कि महाकुंभ के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
पहले ही मिल चुके थे सख्ती के संकेत
महाकुंभ के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आयोजन को लेकर विशेष रुचि दिखाई थी और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों की कमी को लेकर शिकायतों की जांच में यह सामने आया कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण आवश्यक सुविधाएं श्रद्धालुओं तक नहीं पहुंच पाईं।
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने दी जानकारी
यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि महाकुंभ 2025 में समुचित मात्रा में शौचालयों की स्थापना हेतु साईटिंग उपलब्ध न कराने तथा कार्यों के प्रति लापरवाहीं किये जाने हेतु सेक्टर 6 में तैनात एक चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, उन्हें मंडलीय अपर निदेशक (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), अयोध्या मंडल के कार्यालय से संबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, उक्त अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के भी आदेश जारी किए गए हैं।
सरकार के इस सख्त रुख से स्पष्ट है कि महाकुंभ के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : WhatsApp पर मिलेगी सरकारी सेवाएं, महाराष्ट्र सरकार और Meta की बड़ी पहल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप