UPPSC Protest : ‘युवाओं की आवाज को…’, जयराम रमेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

UPPSC Protest : प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी पर जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने निशाना साधते हुए कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब बीजेपी युवाओं की आवाज को इस तरह से दबाने की कोशिश कर रही है।
जयराम रमेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुनने की जरूरत है. यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी युवाओं की आवाज को इस तरह से दबाने की कोशिश कर रही है. इससे पहले भी नौकरी की मांग करने या भर्ती घोटाले एवं पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन करने पर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा चुका है।
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने युवा न्याय गारंटी के तहत युवाओं की इन्हीं समस्याओं को समझते हुए ठोस पहल करने की बात कही थी. इसके तहत हमने 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति और नौकरी कैलेंडर के माध्यम से समयबद्ध भर्ती समेत 5 वादे किए थे.
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 2 पर धरना देने का ऐलान भी किया गया था। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि जब तक एक दिन की परीक्षा का फैसला नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 41 जिलों में पीसीएस प्री आयोजित हो रहा है। इससे नॉर्मलाइजेशन आवश्कता नहीं होगी। अभी अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके और प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यूपीपीएससी ने 5 नवंबर को कहा था कि आरओ-एआरओ) की परीक्षा है। यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। तीन पालियों में आयोजित होगी। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा है। यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें : मिट्टी खोदने गई महिलाओं पर ढही मिट्टी, 4 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप