
UP VidhanSabha News : यूपी विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की हंसी गूंजी. दरअसल मामला सीएम योगी आदित्य़ानाथ के तंज से शुरू हुआ. इसके बाद शिवपाल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल मानसून सत्र के दौरान उत्तरप्रदेश विधानसभा में सीएम योगी ने सपा के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को बधाई दी. वहीं शिवपाल यादव पर तंज कसा. इस पर शिवपाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसी दौरान वहां मौजूद सभी विधायक खूब हंसते नजर आए.
माता प्रसाद पांडे को दी बधाई
विधानसभा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक पर चर्चा हो रही है. इसी दौरान सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को बधाई देते हुए कहा कि आपने चचा को गच्चा दे दिया, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है. वहीं जब शिवपाल यादव को सदन में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गच्चा तो आपने दिया.
शिवपाल बोले… यूपी ने आपको गच्चा दिया
बोले…हम तीन साल आपके संपर्क में रहे तो गच्चा तो आपने दिया. वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि हमें कोई गच्चा नहीं दिया गया है. शिवपाल के इस बयान पर वहां उपस्थित नेता खूब हंसे. शिवपाल यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि आपने हमें गच्चा दिया, अब यूपी ने आपको गच्चा दिया. आप लोकसभा चुनाव में काफी पीछे रह गए. सपा आपको 2027 के चुनाव में भी हराएगी. आपके डिप्टी सीएम भी आपको गच्चा देंगे.
महिला सुरक्षा पर रखा पक्ष
इस दौरान सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर बात करते हुए आंकड़े सदन के सामने प्रस्तुत किए. कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर है. वहीं उन्होंने कहा कि जब एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया तो सपा ने इसका विरोध किया. वहीं सपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों में सपा के लोगों की कई बार संलिप्तता पाई जाती है. यही नहीं ये लोग उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने कहा था… लड़के हैं गलती कर जाते हैं.
उन्होंने कहा कि महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है. प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है. 2020 से हमारी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रही है। मिशन शक्ति के अतंर्गत पिछले 7 वर्षों में हम लोगों ने करीब डेढ़ लाख पुलिस कर्मी की भर्ती की है। 2017 से पहले कुल 10,000 महिला पुलिस भर्ती हुई थी। 2017 से 2023 तक जो भर्तियां हुई हैं उसमें 20,000 महिला पुलिस की भर्ती हुई है। यानि आजादी के 70 वर्षों में जितनी भर्ती हुई उससे दोगुनी भर्ती पिछले 5 वर्षों में हुई है. ये सरकार महिला के सुरक्षा के प्रति गंभीर है.
यह भी पढ़ें : Ayodhya: पिकअप को कार ने मारी टक्कर, 2 मजदूरों की मौत, 10 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप