UP/Uttarakhand By-Election 2024 Live Update: यूपी-उत्तराखंड में मतदान के आंकड़े

UP/Uttarakhand By-Election

UP/Uttarakhand By-Election

Share

UP/Uttarakhand By-Election 2024 Live Update: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

केदारनाथ: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है।

अम्बेडकर नगर – उत्तर प्रदेश: जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने कहा, “अभी तक पूरे जनपद में शांतिप्रिय मतदान हुआ है। पुलिस, बाह्य जनपद की फोर्स और हमारी CAPF और PAC की कई कंपनियां पूरी सक्रियता के साथ चुनाव को संपन्न करा रही हैं। चुनाव आयोग के जो मानक हैं उनके अनुरूप व्यवस्था की गई है… मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें।”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “इस सरकार ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है…ये लोगों को परेशान कर रहे हैं और यह सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है जो उनके खिलाफ वोट कर रहे हैं। हालांकि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, फिर भी इन पुलिस को तैनात किसने किया? पुलिस का उपयोग कौन कर रहा है? यह सरकार द्वारा किया जा रहा है इसलिए चुनाव आयोग को इस सरकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए”

कानपुर – उत्तर प्रदेश: मतदान केंद्र पर हुए हंगामे पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा, “…हमें शिकायत मिली है… कानूनी कार्रवाई की जाएगी…” 5 पुलिसकर्मियों के निलंबन पर उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है… मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। हमें सूचना मिली थी कि बाहर से लोग निर्वाचन क्षेत्र में घुस आए हैं। इसे देखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई थी… (समाजवादी पार्टी द्वारा) ट्वीट का संज्ञान लेने के बाद निलंबन किया गया…”

विधानसभा उपचुनाव में सुबह 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा इस प्रकार है-

उत्तर प्रदेश –कटेहरी – 49.29%
गाजियाबाद – 27.44%
सीसामऊ – 40.29%
मझवां – 43.64%
मीरापुर – 49.06%
फूलपुर – 36.58%
कुंदरकी – 50.03%
करहल – 44.70%
खैर – 39.86%

लखनऊ: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह बड़े गंभीर आरोप हैं, चुनाव की निष्पक्षता पूरी तरह प्रभावित हुई है। पुलिस वाले वीडियो में दिख रहे हैं कि उन्होंने बैरिकेड लगाएं। चुनाव में बैरिकेड कैसा, INDIA गठबंधन के जो परंपरागत मतदाता थे उन्हें मतदान करने नहीं दिया जा रहा है। चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहा। मैं तो यही कहूंगा कि अखिलेश यादव ने जो कहा है उसपर चुनाव आयोग संज्ञान लें…”

इटावा – उत्तर प्रदेश: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “भाजपा की गुंडई लगातार चल रही है। जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर पूरा शासन-प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है… हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष लगातार हमारे संपर्क में हैं और वो इस तरह की घटनाओं को बता रहे हैं। एक लोकतांत्रिक देश में अगर इस तरह की घटनाएं घट रही हैं जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है तो यह बहुत ही गंभीर बात है… भाजपा ये समझ जाए कि वो जाने वाली है…”

नोएडा – उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “झारखंड में हम सरकार दोहराने जा रहे हैं और महाराष्ट्र में अच्छे मतों से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। लोग बदलाव चाहते हैं। लोगों को विश्वास है महाविकास अघाड़ी की गारंटियों पर… हमने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में ये काम करके दिखाए हैं… लोग बदलाव चाहते हैं।”

विधानसभा उपचुनाव में सुबह 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा इस प्रकार है-
उत्तर प्रदेश – मीरापुर – 36.77
मझवां – 31.68
खैर – 28.80
फूलपुर – 26.67
कुंदरकी – 41.01
करहल – 32.29
कटेहरी – 36.54
गाजियाबाद – 20.92
शीशामऊ – 28.50

उत्तर प्रदेश भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी पहचान-पत्रों पर वोट डाले जा रहे हैं, “बाहर से आए लोगों को जिले की मस्जिदों, मदरसों और लॉज में ठहराया गया है।” पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि घूंघट वाली महिलाओं को उनकी पहचान की जांच किए बिना वोट डालने दिया जा रहा है और इसका फायदा उठाकर पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने आ रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 9 की 9 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव चल रहे हैं। मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें… समाजवादी पार्टी अपनी हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर हैं…”

सपा ने X पर पोस्ट कर कहा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा इस प्रकार है-

उत्तराखंड – केदारनाथ – 17.69%

उत्तर प्रदेश – मीरापुर – 26.18%
मझवान – 20.41%
खैर – 19.18%
फूलपुर – 17.68%
कुंदरकी – 28.54%
करहल – 20.71%
कटेहरी – 24.28%
गाजियाबाद – 12.87%
शीशमऊ – 15.91%

मुजफ्फरनगर: यूपी के मीरापुर में मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया। बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। केदारनाथ में जो विकास के कार्य चल रहे हैं उन्हें गति देने में अपना सहयोग प्रदान करें। आज महाराष्ट्र और झारखंड में भी मतदान हो रहा है। वहां के भी सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाएं।”

विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक मतदान के आंकड़े इस प्रकार हैं –

उत्तराखंड – केदारनाथ – 4.30%
उत्तर प्रदेश – गाजियाबाद – 5.36%
शीशमऊ – 5.73%
मझावां – 10.55%
मीरापुर – 13.01%
खैर – 9.03%
फूलपुर – 8.83%
कुंदरकी – 13.59%
करहल – 9.67%
कटेहरी – 11.48%

रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मतदान किया।

सीएम योगी ने यूपी के लोगों से अपील की, कि सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान।

मैनपुरी – उत्तर प्रदेश: करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह यादव ने कहा, “…भाजपा यहां से जीतकर जाएगी।”

मझवां – मिर्जापुर: मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है।

मुरादाबाद – उत्तर प्रदेश: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें : Assembly Election Live : महाराष्ट्र – झारखंड में वोटिंग शुरू, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप