UP NEWS : भेड़िए का आतंक, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

UP NEWS : पिछले कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश में भेड़िए का आतंक है। उस समय यह खबर निकल कर आई थी, जब भेड़िए की वजह से दो बच्चों की जान चली गई। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। यूपी के बहराइच में 10 लोगों की जान चली गई। इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं, उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं। बता दें कि भेड़िए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यूपी के बहराइच में..
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है। कुछ दिन पहले 6 से 7 भेड़ियों का झुंड देखा गया। इसमें 4 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। अब बहराइच में दो भेड़िए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज भेड़िए ने तीन हमलों को अंजाम दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें एक बच्ची घायल है।
BJP के लोग नहीं चाहते ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है…’, जाति जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप