‘BJP के लोग नहीं चाहते ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है…’, जाति जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

Share

Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…मुद्दा यह है कि महागठबंधन की सरकार में जब हम बिहार के उपमुख्यमंत्री थे तो हमने पिछड़े, अति-पिछड़े, दलित समाज के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाया… हम लोगों ने आरक्षण बढ़ाया जिसे हम सुरक्षित करना चाहते थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कई दिन हो गए, संसद में हमारे सांसद मनोज झा ने सवाल पूछा तो भारत सरकार के लोगों ने गोल-मटोल जवाब देते हुए राज्य सरकार पर डाल दिया… नौंवी अनुसूचि का मामला राज्य सरकार नहीं देखती है… यह साफ है कि इनकी(NDA) मंशा ही नहीं… ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है वो आगे आए, सबके साथ बैठे, सब बराबर रहें, यह भाजपा के लोग नहीं चाहते। भाजपा के लोग चाहते हैं कि कचड़ा उठाने वाले की आने वाली पीढ़ी जिंदगी भर वही काम करे… भूमिहीन को जमीन न मिले, भिखारी को जीवन भर भिखारी बनाकर रखो…यानी जो चंद लोग हैं मलाई खाने का अधिकार केवल उन्हीं को है…”

‘दलित के बेटे की शादी में वे मंदिर में पूजा नहीं करेगा’

तेजस्वी यादव ने कहा, “आखिर क्यों सभी बड़े समाजवादी नेताओं ने समय-समय पर जाति आधारित जनगणना की बात की?… आज भी समाज में भेदभाव होता है। जाति का नाम लेकर गाली दी जाती है… दलित के बेटे की शादी में वे मंदिर में पूजा नहीं करेगा। यह क्या व्यवस्था है?… आज जब हम लोग गिनती की बात करते हैं तो वो लोग कहते हैं कि हम बाटने की बात कर रहे हैं…

तेजस्वी यादव ने कहा हम उनसे पूछना चाहते हैं कि लोग अपने नाम के आगे नाम लिखते हैं… ये क्या तेजस्वी, लालू या राष्ट्रीय जनता दल ने बनाया? किसने यादव, मिश्रा, दास या कुशवाहा बनाया। हम तो कह रहे हैं कि चाहें कोई भी जाति के लोग हों आज उनकी स्थिति क्या है यह पता करो। यह पता करो कि गरीबी सबसे ज्यादा किस जाति में है उसका पता करो और फिर उस जात को गरीबी से निकालो। हम केवल इतना ही चाहते हैं।”

‘आबादी के हिसाब से अधिकार मिलना चाहिए’

तेजस्वी यादव ने कहा, “…हम लोगों ने तय किया कि हम लोग आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जितनी जिसकी आबादी उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार मिलना चाहिए… लेकिन इतने में हमारे चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए। हम लोग नौकरी दे रहे थे, आरक्षण बढ़ा रहे थे, जाति आधारित जनगणना करवा रहे थे… उन्हीं के मंत्री ने मेरे साथ बैठकर प्रेस वार्ता की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार कहते थे कि जब हम जातिगत जनगणना करवा रहे थे तो भाजपा वाले कोर्ट चले गए…”

ये भी पढ़ें: ‘बिना SGPC परमिशन के न तो फिल्म चलेगी और न ही चलने दी जाएगी’, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बोले पूर्व CM चन्नी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें