बिहारः कांग्रेस विधायक ने दिया नीतीश का साथ, गठबंधन को लेकर कही ये बात…

Nitu Support Nitish
Nitu Support Nitish: लोकसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस को लगातार सुझाव दिए जा रहे हैं. अब इस फहरिस्त में बिहार की एक कांग्रेस विधायक का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को दिल बड़ा रखना चाहिए. इंडी गठबंधन को लोकसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ना चाहिए.
Nitu Support Nitish: नीतू सिंह ने बोलीं…दिल बड़ा रखें कांग्रेसी नेता
बिहार में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दिल बड़ा रखना चाहिए. आगामी लोकसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना चाहिए. नीतू ने इस दौरान नीतीश कुमार को संजोयक बनाने की मांग भी की।
हार के बाद बदले हैं घटक दलों के स्वर
एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधान सभा चुनावों में मिली हार से महा गठबंधन के घटक दलों के तेवर तो पहले ही बदल गए थे. मामले में जेडीयू नेताओं ने कांग्रेस के अंहकार को ही हार का कारण बता दिया था. वहीं अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के भी सुर बदले हैं. उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी थी. अब खुद कांग्रेसी विधायक ने इस तरह का बयान दिया है.
Nitu Support Nitish: नीतीश को बताया विकास पुरुष
नीतू सिंह के इस बयान से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हैं तो वहीं जेडीयू नेताओं की नीतीश के नेतृत्व की बात को भी बल मिला है. नीतू सिंह ने कहा कि लोग नीतीश को पूरे देश में विकास पुरुष के नाम से जानते हैं. ऐसे में इंडी गठबंधन यदि उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़े तो यह फायदेमंद होगा.
नेतृत्व पर भी उठाए सवाल
नीतू सिंह ने तो यह भी कह दिया कि एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नेतृत्व से गलती हुई. हम इंडी गठबंधन के घटक दलों से सामंजस्य नहीं बैठा पाए. उनकी हिस्सेदारी उन्हें नहीं दी गई. यही हमारी हार का कारण रहा.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कही ये बात…
वहीं जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि इंडी गठबंधन का फैसला है कि किसी व्यक्ति को चेहरा नहीं बनाया जाएगा. इसलिए जेडीयू ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा फिर भी गठबंधन को विचार करना चाहिए कि नीतीश में वह सारे गुण हैं जो एक प्रधानमंत्री के दावेदार में होने चाहिए. फैसला इंडी गठबंधन का ही होगा.
पहले भी सुर्खियों में रहीं हैं नीतू
कांग्रेस विधायक नीतू सिंह पहले भी सुर्खियों में रही हैं. दरअसल राहुल गांधी के फ्लाइंग किस वाले विवाद पर उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिहारः पीएम पद का एक उम्मीदवार धराशायी, अब जेडीयू की बारी- विजय कुमार सिन्हा