Advertisement

गोपालगंज के भोरे प्रखंड में होगा स्टेडियम का निर्माण

Good News For Gopalganj

Good News For Gopalganj

Share
Advertisement

Good News For Gopalganj: गोपालगंज के भोरे प्रखंड क्षेत्र के खेल प्रेमियों(Sports Fans) के लिए एक अच्छी खबर(Good news) है। अब इस प्रखंड में स्टेडियम(Stadium) बनने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है। दो करोड़ की लागत से इसका निर्माण भोरे प्रखंड के कोरेया में किया जाना है।

Advertisement

Good News For Gopalganj:  जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम ने की घोषणा

इसकी घोषणा गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। लोगों ने उनका खूब स्वागत किया। कोरेया पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम(Jan Samvad Program) में घोषणा की गई। बता दे प्रखंड के कोरेया, हरदिया, भोरे और छठियांव पंचायत का जन संवाद कार्यक्रम कोरेया के खेल मैदान में आयोजित किया गया था।

Good News For Gopalganj:  113 करोड़ की लागत से होगा मार्ग का चौड़ीकरण

चार पंचायतों के लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद आम लोगों से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। डीएम ने कहा कि खुशी की बात यह है कि 113 करोड़ की लागत से मीरगंज भोरे मुख्य पथ का चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो रहा है। इसकी मंजूरी मिल चुकी है।

भिंगारी मिश्रौली सड़क पर भी जल्द शुरू होगा काम

डीएम ने बताया कि इसके अलावा कटेया भोरे मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए लगातार काम हो रहे हैं। आवागमन की सुविधा को और सुगम बनाने के लिए भिंगारी मिश्रौली सड़क को एनएच डिवीजन को सौंप दिया गया है। इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

Good News For Gopalganj:  115 करोड़ की लागत से बन रही पावर ग्रिड

इसके बाद उन्होंने बताया कि भोरे विधानसभा क्षेत्र में 115 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण कराया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। पशुपालकों के लिए यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर एक लाख लीटर दूध की क्षमता वाला संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।

रिपोर्टः प्रदीप, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: बांका में एटीएम फ्रॉड: वृद्ध को लगा 73 हजार रुपये का चूना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *