Advertisement

बांका में एटीएम फ्रॉड: वृद्ध को लगा 73 हजार रुपये का चूना

ATM Fraud in Banka

ATM Fraud in Banka

Share
Advertisement

ATM Fraud in Banka: बांका में एक वृद्ध एटीएम फ्रॉड का शिकार हो गया। उसके एटीएम से 73 हजार रुपये निकाल लिए गए। वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस सीसीटीवी(CCTV) फुटेज के आधार पर मामले में छानबीन कर रही है।

Advertisement

ATM Fraud in Banka: तकनीकी कारणों से वृद्ध नहीं निकाल पाए थे रकम

बांका के अमरपुर में सक्रिय झपटमार गिरोह ने शहर के स्टेट बैंक(State Bank) के समीप एटीएम से एक वृद्ध(Old Man) का एटीएम कार्ड बदलकर लगभग 73 हजार रूपये(Seventy thousands rupees) निकाल लिए। घटना को लेकर वृद्ध रामसेवक शर्मा(Ram Sevak Sharma) ने थाना में शिकायत की है। बताया कि वह स्टेट बैंक के समीप एटीएम से रूपये निकासी करने गए थे। तकनीकी कारणों से रूपये की निकासी नहीं हो पाई।

ATM Fraud in Banka: मदद के बहाने बदला एटीएम कार्ड

इसी दौरान एक युवक आया और रूपये निकासी करने में मदद करने लगा। इसी बीच उसने एटीएम कार्ड बदल लिया, इसका पता वृद्ध को नहीं चल पाया। थोड़ी देर बाद ही वृद्ध के मोबाइल पर रूपये निकासी का मैसेज आने लगा।

ATM Fraud in Banka: आठ घंटे के अंदर आठ बार निकाले रुपये

लगभग आधे घंटे के अंदर आठ बार रूपये निकासी का मैसेज आया। इस दौरान कुल 73 हजार रुपये की रकम निकाली गई। जब वह बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला तो 40 हजार रूपया नकद निकासी एवं तीन बार अन्य खाते में रूपये ट्रांसफार्मर करने की जानकारी सामने आई।

मामले में पुलिस कर रही जांच

प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि शहर के स्टेट बैंक के समीप एटीएम से एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर लगभग 73 हजार रूपये की निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। रामसेवक शर्मा द्वारा सूचना दी गई है। जांच कर कारवाई की जा रही है।

रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ने कुचलीं तीन जिंदगी, किसी से पिता तो किसी से मां छिनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *