फिर सीएम बने तो मुसलमानों के लिए बनेगा IT Park- KCR

PC: Facebook/KCR
Telangana Elections 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होने हैं. इससे पहले राज्य में कोई भी पार्टी चुनावी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए गुरुवार को एक अहम एलान किया है.
मुसलमानों के लिए बनेगा आईटी पार्क
अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति की ओर से महेश्वरम (रंगारेड्डी ज़िले) में आयोजित एक चुनावी रैली में केसीआर ने कहा, ”इस बार अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो मुसलमान युवाओं के लिए एक स्पेशल आईटी पार्क बनाया जाएगा.”
Telangana Elections 2023: हिन्दू मुसलमान हमारी दो आंखें
उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार मुसलमानों और हिंदुओं को अपनी दो आंखें मानती है और उन्हें साथ लेकर चलती है.
हर समुदाय के बच्चों को मिल रहा है शिक्षा का लाभ
राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के समर्थन में हुई इस रैली में उन्होंने कहा, ”आज हम पेंशन दे रहे हैं, जो मुसलमानों को भी मिल रही है. हमने आवासीय स्कूल खोले हैं, जिनमें मुसलमान विद्यार्थी भी पढ़ते हैं. हम सबको अपने साथ लेकर चल रहे हैं.”

पीटीआई ने उनके हवाले से बताया, ”आज हम मुसलमान युवाओं के बारे में सोच रहे हैं और उनके लिए हैदराबाद के निकट एक स्पेशल आईटी पार्क बना रहे हैं. यह पार्क पहाड़ी शरीफ़ के पास बनाया जाएगा.”
Telangana Elections 2023: 10 अल्पसंख्यकों के विकास के लिए खर्च किया इतना
उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल के शासनकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के विकास पर 12 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जबकि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में केवल 2,000 करोड़ रुपए ही खर्च हुए थे.