‘ये समय राजनीति का नहीं…’, ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व जताते हुए बोले सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक

UP News :

'ये समय राजनीति का नहीं...', ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व जताते हुए बोले सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक

Share

UP News : मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ये समय राजनीति का नहीं है, यह देश की सुरक्षा का सवाल है।

भारतीय सेना ने सात मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। भारतीय सेना की यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। सेना के इस पराक्रम को पूरे देश ने एक साथ-एक स्वर में सैल्यूट किया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

सेना की बहादुरी पर सभी को गर्व है

ऑपरेशन सिंदूर पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा सेना की बहादुरी पर सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी सेना, सरकार और देश के साथ खड़ी है। देश की सुरक्षा पहले है और देश की सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, सुरक्षा का सवाल है।

ये समय सेना का हौसला बढ़ाने का है

हरेंद्र मलिक ने कहा कि कार्रवाई का नाम कुछ भी हो हमें यह नहीं देखना चाहिए, बल्कि हमें उनकी भावनाओं को देखना चाहिए, उन वीरों की भावनाओं को देखना चाहिए जो बॉर्डर पार कर दुश्मन की सफाई के लिए गए थे। हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि ये समय सेना का हौसला बढ़ाने का है। पूरा देश सेना के साथ है।

हम सरकार के हर फैसले के साथ हैं

सांसद हरेंद्र मलिक ने स्पष्ट किया है ये समय किंतु परंतु का नहीं है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि इस समय किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी न करें। बल्कि ये एहसास कराएं की हम सभी देश की सेना के साथ है। हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सरकार का जो भी फैसला होगा उसके साथ हैं। भारत पाकिस्तान से तनाव के बीच आज आठ मई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इसमें विपक्ष के नेताओ ने एक स्वर में कहा कि हम सरकार के हर फैसले के साथ हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला, माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को किया स्वाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप