मिट्टी खोदने गई महिलाओं पर ढही मिट्टी, 4 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

UP News
UP News: कासगंज में एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मिट्टी खोदते समय अचानक से मिट्टी के ढह जाने की वजह से 3 महिलाओं समेत एक युवती की दब कर मौत हो गई। तकरीबन दो दर्जन महिलाओं के मिट्टी में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घर और चूल्हे की पिलाई पुताई
यह पूरा मामला कासगंज का है जहां कस्बा मोहनपुरा गांव में देवठान के पर्व पर सभी मिलकर कातौर रामपुर की महिलाओं के साथ घर और चूल्हे की पिलाई पुताई के लिए पीली मिट्टी खोदने गई महिलाएं अचानक से मिट्टी के ढहने के कारण उसमें दब गई। इस हादसे में 3 महिलाओं और एक युवती की मौत हो गई है। अन्या महिलाओं को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
हादसे की घबर सुनकर मृतकों के घर में कोहराम छा गया है। मिट्टी में दबी महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर मनाया इगास पर्व, देशवासियों को दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप