UP NEWS : ‘हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और…’, जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के समापन में बोले सीएम योगी

Share

UP NEWS : 25वीं ‘सब जूनियर नेशनल रोइंग (नौकायन) चैंपियनशिप’ का समापन था। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में जगह उपलब्ध कराएगी। हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत सकते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि जब हम सकारात्मक सोचते हैं, तो हमारी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती है। पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में खेल गतिविधियों में बड़ा बदलाव आया है। खेलो इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता और फिट इंडिया मूवमेंट, ये सभी खेल गतिविधि से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश ने भी खुद को पीएम मोदी के इस विजन से जोड़ने की कोशिश की है।

सीएम योगी ने कहा कि रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर’ बनाने के लिए सरकार ‘रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई)’ को ‘वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में जगह उपलब्ध कराएगी। हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत सकते हैं। खेल शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के साथ अब शानदार करियर बनाने का भी सशक्त माध्यम बन गया है।

‘रामगढ़ताल के पास बने विश्वस्तरीय…’

उन्होंने कहा कि रोइंग में प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार ‘रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के अनुरोध पर ‘रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर’ खोलने के लिए रामगढ़ताल के पास बने विश्वस्तरीय ‘वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में जगह देगी। साथ ही सेंटर को आगे बढ़ाने के लिए भी राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोग देगी।

यह भी पढ़ें : Delhi Police की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस गैंग के सात शूटर्स गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप