Delhi Police की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस गैंग के सात शूटर्स गिरफ्तार
Seven Shooters arrested : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात शूटर्स को गिरफ्तार किया है। ये सभी शूटर्स पंजाब और आसपास के राज्यों से पकड़े गए हैं, और इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी शूटर्स आरजू गैंग से जुड़े हैं, जो लॉरेन्स गैंग का हिस्सा है। इस गैंग के सभी ऑपरेशन्स अनमोल बिश्नोई के द्वारा संचालित होते थे।
अलग अलग राज्यों में कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद, स्पेशल सेल अलग-अलग राज्यों में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के अपराधियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए शूटर्स से पूछताछ जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
हथियार भी बरामद
स्पेशल सेल ने बताया कि ये शूटर्स हरियाणा और राजस्थान में एक मर्डर की योजना बना रहे थे। इनके पास से 6 ऑटोमैटिक पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस, चोरी की कार, मोटरसाइकिल और GPS ट्रैकर डिवाइस बरामद हुई हैं, जिसका इस्तेमाल वे अपने टारगेट को ट्रैक करने के लिए करते थे।
बना रहे थे वारदात की योजना
सूत्रों के अनुसार, ये गैंग पूर्व एमएलए राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी सामने आया है, और अब एनआईए ने लॉरेन्स के भाई पर 10 लाख का ईनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : Punjab : जालंधर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह, डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप