UP NEWS : 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए पांच लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा : CM योगी

Share

UP NEWS : सीएम योगी ने बाराबंकी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए पांच लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। उसका ब्याज सरकार देगी। युवाओं को केवल मूलधन वापस करना होगा। 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय, गरीबों को आवास मिलना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।

सीएम योगी ने कहा कि  आज से 70 साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो विचार रखे थे आज वह केवल भारत में ही नहीं पूरे वैश्विक समुदाय के सामने प्रासंगिक हो गए है। पंडित जी ने सपना देखा था उसे मोदी सरकार पूरा कर रही है। आज गांव किसान को सभी राजनीतिक पार्टियों ने अगर अपने एजेंड में शामिल किया गया है तो इसका श्रेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को जाता है।

’10 करोड़ लोगों के घर…’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत में वकालत की थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। आज 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन, 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय, गरीबों को आवास मिलना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। बाराबंकी जिले को राज्य राजधानी क्षेत्र में शामिल किया गया है। एससीआर का गठन हो चुका है। एक ओर अयोध्या व दूसरी ओर राजधानी लखनऊ, ऐसे में बाराबंकी का विकास तेजी से होगा।

PM Modi : न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात, हुई द्विपक्षीय बैठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप