PM Modi : न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात, हुई द्विपक्षीय बैठक
PM Modi : न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच मुलाकात हुई। इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। पीएम मोदी ने कहा कि अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था। उस समय दोनों के बीच मुलाकात हुई थी।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई। हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक शांति के प्रयास के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, वे इस संघर्ष से चिंतित हैं, खासकर इस बात से कि यह दुनिया भर में और खासकर ग्लोबल साउथ पर कितना असर डाल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी शांति के लिए हर संभव तरीके से योगदान देना चाहते हैं।
अमेरिका दौरा
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने Quad सम्मेलन में हिस्सा लिया, वहीं पीएम मोदी ने Quad को संबोधित भी किया। उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र अधिवेशन में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात हुई। हालांकि दोनों के बीच मुलाकात फिक्स नहीं थी। इसके बावजूद जेलेंस्की ने आग्रह किया था। जिसके बाद द्विपक्षीय बैठक हुई।
Israel attack : इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, कई लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप