UP NEWS : ‘यूपी की जेल में मनाई जाए जन्माष्टमी’, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

UP NEWS : जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी भी की जा रही है। इसी कड़ी में जन्माष्टमी के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा नगर स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि/शाही ईदगाह मस्जिद स्थल अत्यन्त संवेदनशील है। यह स्थल आईएसआई व विभिन्न आतंकवादी संगठनों के निशाने पर भी है। इसको देखते हुए भी विशेष सतर्कता एवं समुचित पुलिस प्रबंध किए जाएं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूम-धाम से मनाया जाता है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विवादित स्थलों पर झांकियों को सजाने, शोभायात्रा के मार्ग में विवाद एवं नए मार्गों को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलते हैं।
आवश्यक प्रबंध किए जाने चाहिए : सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग का भी उपयोग किया जाता है, वहीं, दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना के दौरान उनके करीब से शोभायात्राओं के गुजरते समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, शोभायात्राओं/कार्यक्रमों के समय आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी/नारेबाजी आदि को लेकर पूर्व में कई स्थानों पर विवाद की स्थिति सामने आई है। ऐसी स्थिति कहीं भी न बने, इसके लिए संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक प्रबंध किए जाने चाहिए।
ये भी पढ़ें : PM Modi: PM मोदी का महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा आज, 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप