UP NEWS : ‘कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और…’, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का बयान

Share

UP NEWS : नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सपा ने सभी नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान AICC प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी में आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

AICC प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी में आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. हम इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को पूरी ताकत से जिताने का काम करेंगे. इस देश के संविधान और देश के मूल्यों को बचाने के लिए और भाजपा के हराने के लिए जनता के हित में यह आवश्यक निर्णय लिया गया है। आने वाले 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरेंगे.

अखिलेश यादव ने किया था ऐलान

अखिलेश यादव ने कहा कि बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। PDA का मान – सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है। एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए।

Ashwin Record : अश्विन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप