Ashwin Record : अश्विन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Share

Ashwin Record : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इसके साथ ही अश्विन ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। वह नाथन लायन से आगे निकल गए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देंखे तो अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। इसके साथ ही अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अश्विन ने फिरकी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को नचा दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात होगी तो अश्विन का नाम आएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो उन्होंने 39 मैच खेले हैं। 188 विकेट लिए हैं। उन्होंंने 20. 70 की औसत से रन दिए हैं। स्ट्राइक रेट की बात करें तो 44.36 का स्ट्राइक रेट रहा है। चार विकेट की बात करें तो 9 बार यह कारनामा किया है। 5 विकेट पर आएं तो 11 बार पांच विकेट लिए हैं।

नाथन लायन को छोड़ा पीछे

जानकारी के लिए बता दें कि नाथन लायन की बात करें तो नाथन लायन ने 43 मैच खेले हैं। 187 विकेट झटके हैं। 11 बार चार विकेट लिए हैं। 10 बार पांच विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट देखा जाए। 58.05  का स्ट्राइक रेट रहा है। लायन की औसत की बात करें तो 26.70 का रहा है। अगले महीने ही भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होगी। ऐसे में अश्विन और लायन का आमना – सामना होगा।

Punjab : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने किया प्रतिभाशाली चित्रकार का सम्मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *