UP: ईरान की फैजा आई हिंदुस्तान…दिवाकर से की सगाई…रामलला का दर्शन कर जल्द करेंगे शादी

UP
UP: ईरान की फैजा और मुरादाबाद के युट्यूबर दिवाकर कुमार दोनों अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया और अब सगाई हो गई है। फिलहाल अभी 20 दिन के वीजा पर पिता मसूद के साथ फ़ैज़ा भारत में है। अब दोनों की सगाई हो चुकी है। कानूनी प्रक्रिया के बाद शादी होगी।
फेसबुक से हुई दोस्ती
ईरान से मुरादाबाद पहुंची फैजा व उनके पिता मसूद आगरा घूमने व अयोध्या राम लला के दर्शन के लिए भी जाएंगे। फैजा और मसूद रामलला के दर्शन करके अपने वतन वापस चले जायेंगे। यूट्यूबर दिवाकर का संपर्क फेसबुक के माध्यम से फैजा के साथ हुआ। दिवाकर जुलाई, 2023 में फैजा के प्यार में टूरिस्ट वीजा पर उससे मिलने ईरान के हेमेदान तक पहुंचे थे। फैजा यूनिवर्सिटी की छात्रा है जबकि पिता मसूद अखरोट की खेती करते हैं।
परिवारों पर नहीं है धर्म की कोई पाबंदी
मुरादाबाद के दिवाकर और ईरान की फैजा के परिजन शादी के लिए राजी हैं। फिलहाल बीते शुक्रवार को दोनों की सगाई हो चुकी है। दिवाकर के अनुसार उन दोनो के बीच धर्म की किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। फैजा आजाद है वो जैसे चाहे रह सकती है। दिवाकर के अनुसार ईरान की कानूनी प्रक्रिया को फिलहाल पूरा कर लिया गया है, यहां की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस वा LIU लगातार संपर्क में है हम भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधिवत रूप से शादी होगी।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप