
UP Crime News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल जिले से प्रेम में आत्महत्या करने की सनसनी वारदात सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सगे बुआ और भतीजे में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों को जानकारी मिलने पर दोनों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
UP Crime News:
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला गुनौर कोतवाली इलाके के पूठरी गांव का है। जहां के सभी लोग ईंट भट्ठे परिसर में ही बने आवासों में रहते हैं। पूठरी गांव का ही 18 साल का राहुल और उसकी 20 वर्षीय बुआ बीना भी ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे। शुक्रवार(5 दिसंबर) दोपहर को बीना का भट्ठे के पास पेड़ पर फंदे से शव लटका मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। इसी बीच कुछ देर बाद राहुल का भी फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। यह ख़बर इलाके में आग की तरह फैल गई।
प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या
मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को फांसी के फंदे से उतारा। इस दौरान एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि दोनों मृतक आपस में सगे बुआ भतीजे हैं। पहले बुआ ने फांसी का फंदा लगाया और उसके बाद भतीजे ने सुसाइड कर लिया। दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल पाएगी।
ये भी पढ़ें: Supreme Court ने शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे की मांग वाली याचिका की खारिज
बता दें कि परिवार के लोग भी सुसाइड को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन गांव के लोग दबी जुबान में पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। फिलहाल, बुआ भतीजे के सुसाइड की घटना से गांव में गम का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK