UP Chunav 2022 Phase 1 Live: मुजफ्फरनगर के पोलिंग बूथ पर EVM हुआ खराब, 58 सीटों पर वोटिंग जारी

UP Election 1st Phase
Share

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरु हो चुकी है। मतदान सुबह 7 बजे शाम के 6 बजे तक होगी। कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने वोटिंग के समय में एक घंटे का बदलाव किया है।

623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा

पहले चरण के मतदान में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण के 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। उत्तर प्रदेश की खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना की सीटें अतिसंवेदनशील हैं।

मुजफ्फरनगर में के इस्लामिया इंटर कॉलेज बूथ पर वोटिंग एक घंटे देर से शुरू हुई। यहां पर ईवीएम खराब हो गई थी। वहीं शामली के डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जिले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है। कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है। सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीम को तैनात कर दिया गया है। जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है।

राजनाथ, नड्डा और योगी ने की लोगों से यह अपील

विधानसभा चुनाव के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।

इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है। यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है। आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

सीएम योगी ने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम…