बड़ी ख़बरराजनीति

वोटिंग से पहले सपा ने लगाए आरोप, “लाल पर्चा देकर मतदान से वंचित रहने का दबाव…”

UP By-Election 2024: 20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। वोटिंग से एक दिन पहले पार्टी प्रचार रोक दिए गए हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है।

मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को धमकाया कर उन पर मतदान से वंचित रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

इस मामले में एसपी को लिखे पत्र लिखा गया, ‘मुझे ये विश्वास था कि आपकी ओर से अंकुश लगाया जाएगा, लेकिन इस उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की जगह उसे और बल दिया जा रहा है।’

मुस्लिम, यादव और कुर्मी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर सवाल किए औप चुनाव आयोग से कहा कि वरह इस मामले में तुरंत एक्शन ले। अंबेडकरनगर से सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस पर आरोप लगाए कि  विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस द्वारा सपा के समर्थकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन पर लाल पर्चा देकर मतदान से वंचित रहने का दबाव डाला जा रहा है, विशेष रूप से मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमकाया जा रहा है। ये लोकतंत्र के लिए घातक है।’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि ‘चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।‘

यह भी पढ़ें : बस डिपो में कर्मचारियों ने की हड़ताल, समान काम- समान वेतन की मांग, सड़कों पर नहीं उतर रही बसें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button