थ्रेड्स’ में आ सकता है ट्रेंडिंग टॉपिक्स का फीचर, काफी समय से यूसर्स कर रहे है इस अपडेट की मांग

मेटा के ऐप ‘थ्रेड्स’ में आने वाले फीचर के बारे में एक जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार आपको जल्द ही ‘ट्रेंडिंग टॉपिक्स’ का ऑप्शन मिल सकता है। इसकी खबर कंपनी के कर्मचारी ने गलती से इंटरनेट पर एक तस्वीर के साथ साझा कर दी थी, जिससे यह जानकारी वायरल हो गई है। ‘थ्रेड्स’ ऐप जुलाई में लॉन्च हुआ था और तब से ही यूजर्स इसमें ट्विटर की तरह ‘ट्रेंडिंग टॉपिक्स’ की मांग कर रहे थे। अब लगता है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
हालांकि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने एक बयान में कहा था कि ‘थ्रेड्स’ का उद्देश्य ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करना नहीं है और न ही यह प्लेटफार्म खबरों और राजनीति के लिए है।
एडम मोसेरी ने क्या कहा ?
एडम मोसेरी ने कहा की न्यूज और पॉलिटिक्स से आने वाला इंगेजमेंट अच्छा है लेकिन इसके साथ ही कुछ जोखिम बी देखने को मिलते है जिन्हें प्लेटफार्म के लिए सही नहीं माना जाता।
नए फोटो में यह दिखाया गया है कि ‘ट्रेंडिंग टॉपिक्स’ ऑप्शन में विभिन्न विषयों पर टॉपिक्स की सूची दिख रही है जैसे कि ट्विटर में होता है।’थ्रेड्स’ ऐप ने हाल ही में कीवर्ड खोज की सुविधा का भी अपडेट किया था।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘थ्रेड्स’ के अपडेट की घोषणा करते समय लिखा था कि उत्साहित हो जाइए -‘ सर्च थ्रेड पर आ रहा है…ये अधिकांश अंग्रेजी और स्पेनिश भाषी देशों में शुरू हो रहा है। साथ ही उन्होंने जल्द ही और भी बहुत कुछ आने वाला है’।
ये भी पढ़ें- 16 साल की उम्र में बच्ची ने खोली अपनी कंपनी, करोड़ो में कमा रही है पैसा