Kotdwar: दंगलेश्वर मंदिर घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा, स्नान करते समय नयार नदी में बहीं दो युवतियां

दंगलेश्वर मंदिर घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा
Kotdwar: कोटद्वार के सतपुली से एक दु:खद ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि दंगलेश्वर मंदिर घाट पर स्नान करते समय दो लड़कियां नदी में बह गईं। पुलिस टीम और राजस्व विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन दोनो युवतियों की इस घटना में मौत हो गई।
ये है पूरा मामला
सावन के सोमवार (17 जुलाई) सुबह को 26 व 15 वर्षीय दोनों लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ दंगलेश्वर मंदिर में शिव की पूजा करने के लिए गई थीं। इससे पहले वह पास के घाट पर नयार नदी में स्नान करने लगीं। इसी दौरान उनका अचनाक से पैर फिसला और वह दोनों बह गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और राजस्व विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद दोनों युवतियों का शव घटनास्थल से एक किलामीटर दूरी पर मिला।
जानकारी के मुताबिक द्वारीखाल में रहने वाली दोनो युवतियों में से एक नाम रूबी ओडलसैण और दूसरी युवती का नाम अदिति चौलुसैण है। आपको बता दें कि दोनो युवतियों के पंचनामा भरे जाने की कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: जलभराव के कारण हरिद्वार से जाने वाली 16 ट्रेनें रद्द, जानिए वजह