Tirupati Prasadam : ‘तीर्थस्थल पर ऐसी घटना…’, तिरुपति प्रसाद विवाद पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

Tirupati Prasadam : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का मामला सामने आया। इसको लेकर चंद्रबाबू नायडू पिछली सरकारों पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी पर उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में भी इसका ध्यान रखेंगे। अगर किसी ने ऐसा किया है तो यह गलत है।
दरअसल, तिरुपति को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर किसी तीर्थस्थल पर ऐसी घटना होती है तो वहां की सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, हम उत्तर प्रदेश में भी इसका ध्यान रखेंगे। अगर किसी ने ऐसा किया है तो यह गलत है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में प्रसाद को लेकर आस्था का विषय है। क्योंकि भगवान को प्रसाद चढ़ाया जाता है। इसके मंदिर बोर्ड ही देखरेख करता है। ऐसे में रिपोर्ट के बाद संत समाज में नाराजगी है।
ये है ममला
जानकारी के लिए बता दें कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का मामला सामने आया। दरअसल बोर्ड ने घी को जांच के लिए भेजा तो रिपोर्ट में घी मिलावटी पाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि घी में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का प्रयोग किया है। इसी को लेकर चंद्रबाबू नायडू पिछली जगत मोहन सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब संत समाज बोर्ड पर कार्रवाई की मांग की मांग कर रहे हैं।
पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप