जेपी नड्डा के बंगाल दौरे का तीसरा दिन, कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में की पूजा- अर्चना

Share

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ थे।

नड्डा ने पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और मां के आशीर्वाद लिए। मंदिर से निकलने के बाद वहां पत्रकारों से बातचीत में नड्डा ने कहा,

मैंने मांसे प्रार्थना की कि वह मुझे, मेरे कार्यकर्ताओं और पार्टी को शक्ति, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम मां भारती की सेवा में पूरी ताकत से लगे और भारत एक विकसित राष्ट्र बने।

बता दें उनके बंगाल दौरे के तीसरे दिन, नड्डा हावड़ा जिले में चल रहे पार्टी के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन के समापन सत्र को आज शाम में संबोधित करेंगे। पहले कोलकाता में पार्टी की दो सांगठनिक बैठकों में भी नड्डा हिस्सा लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरएसएस, बंगाल में अपनी निष्क्रिय शाखाओं को फिर से सक्रिय करने की दिशा में काम कर रहा है। वहीं भाजपा भी अपने संगठन को धार देने में जुटी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर बंगाल की सभी आठ लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत घटा है, जिसने पार्टी की चिंता बढ़ाई है। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में 35 पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि पार्टी नेता लगातार बंगाल का दौरा कर चुनाव तैयारियों में धार देने में जुटे हैं। 

ये भी पढ़ें: पीएम के खूनी खेल वाले बयान पर ममता बनर्जी का तंज, बोलीं- आपसे एक छोटा सा राज्य मणिपुर नहीं संभल रहा, देश कैसे चलाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *