रिलायंस जियो के ये प्लान देंगे फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, जाने विस्तार से

रिलायंस जियो भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स में गिना जाता है और लाखों लोग इसका उपयोग करते हैं। कंपनी भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के प्रयास में लगा रहता है। रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जो कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। प्लान की कीमत 1,099 रुपये और 1,499 रुपये है। दोनों अनलिमिटेड प्लान हैं और कॉलिंग, डेटा और कुछ अन्य लाभ देते हैं।
जियो अपने पोस्टपेड प्लान के साथ मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन भी देता है। अभी कंपनी के पास लगभग दो ऐसे प्लान उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 699 रुपये और 1,499 रुपये है।
1,099 रुपये वाला प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाला सबसे किफायती प्रीपेड प्लान है। यह 84 दिनों की वैधता, 2GB दैनिक डेटा, प्रति दिन 100 SMS और असीमित कॉलिंग के साथ आता है। यह प्लान जियो वेलकम ऑफर के तहत असीमित 5G डेटा के लिए भी पात्र है। इसमें मिलने वाला नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन बेसिक नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान है, जिसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह है।
1,499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, प्रतिदिन 2.5GB डेटा और 199 रुपये प्रति माह का नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान देता है। यह प्लान जियो वेलकम ऑफर के तहत असीमित 5G डेटा के लिए भी पात्र है।
699 रुपये का पोस्टपेड प्लान एक जियो प्लस प्लान है, जिसमें 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स और प्राइम सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। यूजर 99 रुपये प्रति यूजर पर 3 कनेक्शन तक जोड़ सकते हैं। साथ ही यूजर्स को अतिरिक्त 5GB डेटा भी मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी योग्य है। इसमें 149 रुपये प्रति माह की नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन और 1,499 रुपये की एक साल की अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन शामिल है।
इनके इतर, योजना में यू.एस में अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा है, जिसमें 5 जीबी हाई स्पीड डेटा और 500 मिनट (इनकमिंग और आउटगोइंग लोकल और भारत में कॉलबैक)भी शामिल है । वहीं संयुक्त अरब अमीरात में अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग – 1 जीबी हाई स्पीड डेटा और 300 मिनट (इनकमिंग और आउटगोइंग लोकल और भारत में कॉलबैक) की सुविधा है। आप भी इन प्लान को खरीदकर फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का मज़ा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: X.com हटाने जा रहा है ‘ब्लॉक’ करने की सुविधा, होगा ये असर