National Sports Day: बॉलीवुड के ये सितारे जो खेल में भी रखते हैं रूची, कोई शतरंज तो कोई घुड़सवारी में माहिर

Share

हर साल 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के याद में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। बॉलीवुड का भी खेलों से खास रिश्ता है।

sports
Share

नई दिल्ली: हर साल 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के याद में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। खेल ऐसी चीज है जिससे कोई भला कैसे दूर रह सकता है। बॉलीवुड का भी खेलों से खास रिश्ता है। एक तरफ जहां खेल के इर्द गिर्द यादगार फिल्में बनी हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई सितारों को अभिनय के अलावा खेलों में भी काफी रुचि है। जब भी उन्हें वक्त मिलता है, तो भी अपना पसंदीदा खेल खेलते नजर आते हैं। तो चलिए आज हम ऐसे ही सितारों के बारे में बताते हैं जो अपना पसंदीदा खेल खेलते हुए दिखे।

दीपीका पाडुकोण

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक दीपीका पाडुकोण का भी खेलों से काफी  पुराना रिश्ता है। दीपीका पाडुकोण के पिता प्रकाश पाडुकोण की गिनती भारत के महान खिलाड़ियों की सूची में की जाती है। दीपीका पाडुकोण ने बॉलीवुड में आने से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में अपनी पहचान बना चुकी है।

तापसी पन्नू    

तापसी पन्नू का खेलों से खास लगाव है। स्कूल के दिनों से ही वो स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थीं। उन्हें स्क्वैश (Squash) खेलना काफी पसंद है। खुद को फिट रखने के लिए तापसी वर्कआउट करने के अलावा स्क्वैश खेलती हैं।

आमिर खान

आमिर खान को शतरंज का काफी शौक है। शतरंज खिलाड़ी आनंद विश्वनाथन के साथ भी आमिर खेल चुके हैं। फिल्म के सेट पर जब भी आमिर को वक्त मिलता है वो शतरंज खेलने लग जाते हैं।

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस एक बेहतरीन पोल डांसर हैं, ये तो सभी को पता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वो एक अच्छी घुड़सवार भी हैं। उन्होंने घुड़सवारी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली हुई है। इसके अलावा उन्होंने तलवारबाजी भी सीखी है।