खेत-खलिहानराष्ट्रीय

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त मई माह में मिल सकती है..

पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी योजना मानी जाती है जो किसानों के हित में शुरू हुई। पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) से जुड़े सभी किसानों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 14वीं किस्त की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ये किस्त अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच किसानों को दी जानी है। सालाना 6000 रुपए में से 2000 रुपए की किस्त हर चाह महीने के अंतराल पर मिलती हैं. किस्त के लिए किसानों को अप्लाई करना होता है।

13 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर


पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब तक इस योजना की 13 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। अब जल्द ही योजना की 14वीं किस्त (14th installment) किसानों को मिलने वाली है। माना जा रहा है कि मई महीने में सरकार किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान (PM Kisan Yojana) का पैसा डाल सकती है।

जल्द करा लें PMKSNY में रजिस्टर्ड

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप योग्य किसान हैं और अभी तक योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द करा लें। PMKSNY में रजिस्टर्ड किसान भी ई-केवाईसी (PM Kisan e KYC) और भू-सत्यापन का काम करवा लें, जिससे आपको किस्त का पैसा मिल सके। सरकार की तरफ से 14वीं किस्त में सिर्फ उन किसानों को ही पैसा दिया जाना है, जो रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी कर दें। ध्यान रखें रजिस्ट्रेशन के वक्त सारी डीटेल्स सही से भरें और चेक करें, नहीं तो किस्त अटक सकती है।


PM Kisan लभार्थियो सूची में कैसे चेक करें अपना नाम

Step 1: पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.
Step 2: फार्मर्स कॉर्नर में दिए गए बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें.
Step 3: राज्य, शहर, ब्लॉक, गांव का चयन करें.
Step 4: ‘Get Report’ के टैब पर क्लिक करें.

अगर आप पीएम किसान की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो आपकी ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए। आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें। किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

ऑनलाइन eKYC कैस करें?

Step 1: पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Step 2: पेज के दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3: अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.
Step 4: आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
Step 5: ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें.

आधार कार्ड को कैसे सत्यापन करें?


Step 1: आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
Step 2: होम पेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
Step 3: अब ‘Edit Aadhaar Failure Records’ के विकल्प को चुनें.
Step 4: आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, किसान संख्या जैसे विकल्प दिखाई देंगे. यहां आधार नंबर पर क्लिक करें.
Step 5: सभी जरूरी डीटेल्स भरकर और ‘अपडेट’ पर क्लिक करें.
अगर जानकारी और डीटेल्स मैच करती हैं, तो आपकी सभी डीटेल्स बदल जाएंगी और अपडेट हो जाएंगी.

14वीं किस्त में मिलेंगे 4000 रुपये


इस बार कुछ किसानों के खाते में 4000 रुपये किस्त के रूप में भेजे जाएंगे. ये वो किसान हैं, जिन्हें सरकार की ओर से पिछली किस्त नहीं मिल पाई थी. इन किसानों को किस्त न मिल पाने का कारण था कि इन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी नहीं कराया था। इस कारण इनके बैंक अकाउंट में हर चार माह के अंतराल के बाद आने वाली किस्त को रोक दिया गया था. लेकिन अब केवाईसी कराने के बाद इस बार की किस्त के साथ में पिछली किस्त को भी जारी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः UP: किसानों का ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ हल्ला बोल, बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल 

Related Articles

Back to top button