Other Statesबड़ी ख़बर

सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में ली जाएगी स्निफर डॉग की मदद, 8 लोगों की उम्मीद बरकरार

Telangana : तेलंगाना के नगरकुरनूल जिलान्तर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में बचाव दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन बाद भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। फंसे हुए मजदूरों का पता लगाने के लिए अब खोजी कुत्ते की मदद ली जाएगी।

नगरकुरनूल जिला कलेक्टर बी. संतोष ने कहा सुरंग में कीचड़ जमने लगा है। इसलिए अब हम फंसे हुए लोगों से संपर्क करने के लिए स्निफर डॉग की मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। हम भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) और राष्ट्रीय भौगोलिक अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआइ) के विशेषज्ञों की भी सलाह ले रहे हैं ताकि आगे की कार्य योजना तैयार की जा सके।

कोशिश करेंगे जो हमारी प्राथमिकता

कलेक्टर बी. संतोष ने कहा कि बचाव दल थर्मल फिशिंग बोट का उपयोग करके सुरंग के अंदर दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में सक्षम हो गए हैं। शुरू में फंसे हुए लोगों और बचाव दल के बीच 40 या 50 मीटर का फासला था। वहां कीचड़ था। लेकिन अब कीचड़ अधिकतम सीमा तक जम गया है। इसलिए बचाव दल दुर्घटना स्थल तक पहुंच सका है। हमारे पास एक खोजी कुत्ता है। हम उसे ले जाएंगे। इसलिए कुत्ते की मदद से हम उनका पता लगाने की कोशिश करेंगे जो हमारी प्राथमिकता है।

आक्सीजन पहुंचाई जा रही

वहीं नगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने बताया एनडीआरएफ एसडीआरएफ और रैट माइनर्स की बीस सदस्यीय टीम सुरंग के घटना स्थल तक पहुंचने में सफल रही। लेकिन वहां बहुत अधिक मलबा था। वे अब इस पर काम कर रहे हैं कि कैसे आगे बढ़ा जाए। कृषि मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि फंसे हुए लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है हालांकि सुरंग में लगातार आक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

लोग सुरक्षित बाहर आ सकें

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की कंपनी जेपी समूह के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश गौर ने बुधवार को कहा कि कठिन कार्यों के दौरान दुर्घटनाएं हो सकती हैं। जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को एसएलबीसी की सुरंग खोदने का ठेका दिया गया था। उन्होंने कहा कि बचाव दल यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फंसे हुए लोग सुरक्षित बाहर आ सकें।

यह भी पढ़ें : कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button