Bihar

तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो वोटर ID, उम्र भी अलग-अलग बताई

फटाफट पढ़ें

  • तेजस्वी बोले डिप्टी सीएम के पास दो वोटर आईडी
  • पटना और लखीसराय दोनों जगह नाम दर्ज
  • एक नेता दो उम्र उठे गंभीर सवाल
  • SIR लिस्ट को तेजस्वी ने बताया फर्जी
  • तेजस्वी ने मांगा डबल नोटिस डबल जवाब

Tejashwi Yadav : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विजय सिन्हा के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी हैं. जिनमें उम्र भी अलग-अलग है. एक वोटर आईडी पटना का है, जबिक दूसरा- लखीसराय का है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दो अलग-अलग जगहों पर दर्ज है और उनके पास दो अलग-अलग ईपिक (EPIC) कार्ड भी हैं.

दो जिले दो वोटर आईडी तेजस्वी ने दिखाए सबूत

तेजस्वी यादव ने मीडिया को विजय कुमार सिन्हा के दोनों वोटर आईडी कार्ड का पूरा विवरण दिखाया. उन्होंने ऑनलाइन चेक करके दोनों ईपिक कार्ड्स का डिटेल भी सार्वजानिक किया. तेजस्वी ने दावा किया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में विजय कुमार सिन्हा का नाम पटना और लखीसराय, दोनों जगहों पर शामिल है. इसके अलावा, दोनों वोटर आईडी कार्ड पर अलग-अलग ईपिक नंबर और उम्र दर्ज है. तेजस्वी ने विजय कुमार सिन्हा के दोनों वोटर आईडी कार्ड का डिटेल मीडिया को दिखाया. दोनों ईपिक का डिटेल ऑनलाइन चेक करके भी दिखाया. तेजस्वी ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में विजय कुमार सिन्हा का नाम पटना और लखीसराय, दोनों जगहों पर शामिल है. यही नहीं, दोनों वोटर आईडी कार्ड पर अलग-अलग ईपिक नंबर और उम्र दर्ज है.

तेजस्वी ने दिखाए सिन्हा के दो वोटर आईडी कार्ड

तेजस्वी के मुताबिक, पटना जिले के बूथ संख्या 405 में क्रम संख्या 757 पर विजय कुमार सिन्हा का नाम दर्ज है, जिसका ईपिक नंबर AFS0853341 है. वहीं, लखीसराय जिले के बूथ संख्या 231 में क्रम संख्या 274 पर भी उनका नाम शामिल है, जिसके लिए ईपिक नंबर IAF3939337 जारी किया गया है.

SIR लिस्ट को तेजस्वी ने बताया फर्जी

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एसआईआर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है. उन्होंने कहा, जब मेरे खिलाफ मामला आया तो मीडिया ट्रायल हुआ. मैंने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है. उसके बावजूद मुझे दोबारा नोटिस भेजा गया. क्या विजय कुमार सिन्हा को चुनाव आयोग नोटिस जारी करेगा. इनको तो दो जगह से नोटिस मिलना चाहिए. एक पटना जिले और दूसरा लखीसराय जिले से.

मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल

राज्य में मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का नाम भी दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज होने के दावे से SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता पर चर्चा तेज हो गई है. खास बात यह है कि तेजस्वी यादव खुद भी दो ईपिक कार्ड रखने के आरोपों का सामना कर चुके हैं. ऐसे में ताजा आरोपों ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है.

यह भी पढ़ें : काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button