नीतीश कुमार के बयान पर ये बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

Tejashwi Statement

Tejashwi Statement

Share

Tejashwi Statement: नीतीश कुमार के बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। आरजेडी के शक्ति यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया पहले ही आ चुकी है। अब बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

Tejashwi Statement:  हम भी मिलते हैं, हमारे भी संबंध हैं-तेजस्वी

जब मीडिया ने तेजस्वी से नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को लेकर दिए गए हालिया बयान के बारे में पूछा तो तेजस्वी बोले, आप लोगों का अलग ही ममला है भाई। सब लोगों से हम लोग भी मिलते हैं। चाहें किसी भी दल के नेता हैं या मंत्री हैं… तो हम लोग तो मिलते हैं न..संबंध तो है ही न..।

क्या कहा था नीतीश कुमार ने

बिहार के मोतिहारी(Motihari) स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय(Mahatma Gandhi Central University) में दीक्षांत समारोह(convocation) का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार भी मौजूद थे। जब वह मंच पर आए तो किसी को यह भान नहीं था कि नीतीश इस तरह का बयान दे देंगे। नीतीश ने सभी को चौंकाते हुए कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा, बीजेपी से दोस्ती रहेगी। नीतीश के इन दो वाक्यों की सारगर्भिता को स्वयं नीतीश ही बता सकते हैं लेकिन फिलहाल उनका यह बयान देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान नीतीश ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस के समय में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग की थी लेकिन तब वो नहीं मिली।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार के सियासी समंदर में ज्वार, बीजेपी पर ये क्या बोले नीतीश कुमार