Begusarai: जिद पूरी नहीं हुई तो जिंदगी खत्म कर ली, किशोर ने लगाई फांसी

Teenager committed Suicide

Teenager committed Suicide

Share

Teenager committed Suicide: एक किशोर के पिता ने उसकी एक जिद पूरी नहीं की। इस पर किशोर इस कदर नाराज हो गया कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। वह फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना बिहार के बेगूसराय की है। यहां एक किशोर की जिद पर उसके पिता ने उसे महंगा मोबाइल दिलवाया लेकिन किशोर ने फिर दूसरी डिमांड कर दी। माली हालत देखते हुए पिता ने उसकी मांग पूरी करने से मना कर दिया। सिर्फ इतनी सी बात पर उसने फांसी लगा ली। बताया जाता है कि किशोर काफी जिद्दी स्वभाव का था।

Teenager committed Suicide: जिद्दी स्वभाव का था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेगूसराय निवासी श्याम शर्मा के बेटे पिंटू शर्मा(17) ने खुदकुशी की है। बताया जाता है कि पिंटू काफी जिद्दी स्वभाव का था। उसकी जिद पर पिता ने कुछ दिन पहले ही उसे तीस हजार रुपये कीमत का मोबाइल दिलवाया। इसके बाद वह एक बाइक की जिद करने लगा।

सदमे में परिवार

अपनी माली हालत देखते हुए पिता ने फिलहाल बाइक दिलाने से मना कर दिया। पिता के इनकार से किशोर क्षुब्ध था। उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से परिवार वाले सदमे में हैं।

दूसरे मकान में जाकर की खुदकुशी

बताया जाता है कि श्याम शर्मा के दो मकान हैं। नए मकान में श्याम शर्मा रहते हैं तो वहीं पिटूं काली मंदिर के पास दूसरे मकान में सोता है। घटना की रात पिंटू घर से खाना खाकर दूसरे मकान में सोने चला गया। वहीं उसने फांसी लगा ली। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी श्याम और पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस कर रही जांच

मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम के अनुसार रात में एक किशोर द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar: जेडीयू नेता बोले… ‘अंतर्कलह छुपाने को दुष्प्रचार कर रही बीजेपी’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar