Whatsapp में आ रहा मजेदार फीचर, कई रंगो में चेंज कर सकेंगे ऐप का इंटरफेस

Share

थीम फीचर, जिसे मेटा का वॉट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप परीक्षण कर रहा है, इसमें शामिल है कि यूजर्स डिफॉल्ट ग्रीन कलर को पांच अलग-अलग कलर में बदल सकेंगे। WABEtaInfo ने वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचरों की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, उपयोगकर्ता डिफॉल्ट ग्रीन से लेकर स्काई ब्लू, व्हाइट, पिंक और लेवेंडर रंगों में ऐप का इंटरफेस बदल सकेंगे। जिस कलर का विषय यूजर्स चुनते हैं, उसी कलर में नोटिफिकेशन और अनरीड मैसेज इंडीकेटर दिखाई देंगे।

कंपनी ने वॉट्सऐप के थीम फीचर के बारे में ऑफिशियल रूप से कुछ नहीं बताया है। हालाँकि, अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि नई थीम ऑप्शन के साथ ऐप इंटरफेस इंटरफेस में भी कोई बदलाव होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी थीम में बदलाव करके यूजर्स को कई विकल्प दे सकती है।

iOS यूजर्स के लिए थीम फीचर जांच कर रही कंपनी

WABEtaInfo के अनुसार, कंपनी इस विशेषता को iOS यूजर्स के लिए बीटा वर्जन 24.1.10.70 में जांच कर रही है। कंपनी आने वाले समय में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए यह फीचर पेश करेगी।

अभी डार्क या लाइट मोड में वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं यूजर्स

WhatsApp अभी थीम ऑप्शन नहीं है, इसलिए यूजर्स केवल डार्क या लाइट मोड में काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 3 अंक गिरकर 71,383 पर ओपन हुआ