Cheapest AC: मात्र 922 में रुपये घर उठा लाइए AC! जानें कैसे

Cheapest AC in India: धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। लगभग घरों में पंखे चल चुके हैं। मगर ज्यादा गर्मी में पंखे भी अपना असर दिखाना बंद कर देते है। अधिक गर्मी होने पर AC काफी जरूरी हो जाता है, जिसके बिना राहत पाना मुश्किल हो सकता है।
अगर किसी वजह से आप अभी तक AC नहीं खरीद पाए है तो आप मात्र एक हज़ार से भी कम रूपये में अपने घर ला सकते हैं शानदार AC, आइये आपको सस्ते में मिलने वाले AC (Cheapest AC Flipkart) के बारे में बताते हैं।
Voltas 1.5 Ton 5 Star AC
फ्लिपकार्ट के जरिए आप वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार विंडो इन्वर्टर AC को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका साइज भले ही काफी छोटा है, लेकिन ये कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है। इस AC का लॉन्च प्राइज 40,990 रुपये है, लेकिन आप इसे 34,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो EMI ऑप्शन के तहत 36 महीने तक 1,231 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं।
Hitachi 1 Ton Window AC
हिताची 1 टन विंडो AC भी काफी कम कीमत पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 26,200 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग प्राइज 29,000 रुपये है। अगर आपका बजट कम है तो आप EMI ऑप्शन्स से भी AC खरीद सकते हैं। 922 रुपये की शुरुआती कीमत पर AC खरीदा जा सकता है।
Blue Star 1.5 Ton Window AC
फ्लिपकार्ट के जरिए आप ब्लू 1.5 टन 5 स्टार विंडो AC को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका लॉन्च प्राइज 40,500 रुपये है, लेकिन आप इसे 34,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो EMI ऑप्शन के तहत 36 महीने तक 1,221 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं।