
देश की सबसे बड़ी E-Commerce कंपनी Amazon बेहद ही धमाकेदार सेल लेकर आने वाला है दरअसल कंपनी अपने ग्राहकों को 75 आज़ादी के स्वंतत्र महोत्सव पर स्पेशल ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2022 की घोषणा की है यह सेल 6 अगस्त से शुरू हो रही है और 10 अगस्त तक चलेगी। इसलिए अगर आप पिछली बार की सेल खरीदारी करने में चूक गए थे तो इस बार आप इस सेल से खरीदारी का पूरा फायदा उठा सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर मिलेगी भारी छूट
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर भारी छूट मिलेगी जिसमें की लैपटॉप, स्मार्टफोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को आप शानदार ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। सेल के दौरान अमेजन इंडिया SBI बैंक कार्ड पर इंस्टेंट 10 प्रतिशत की छूट भी देगी। इसलिए, यदि आपके पास यह कार्ड है तो आप अधिक रूप से इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।
चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर भी देगी रेगुलर छूट
कंपनी इस सेल में कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर कुछ रेगलर छूट के साथ-साथ लिमिटेड पीरियड डील्स भी देगी ये डील्स रात 8:00 बजे से मध्यरात्रि तक उपलब्ध होंगी। Amazon की ये सेल 6 अगस्त सुबह 12 बजे से शुरू होगी और 10 अगस्त रात 11: 59 तक चलेगी। एक खास बात ये भी है इस सेल की कि अगर आपके पास प्राइम सब्सक्रिप्शन है, तो आप सेल से एक दिन पहले भी प्रोडक्ट को ऑफर में खरीद सकते हैं।
सेल से पहले ही Amazon ने दिए ये बहतरीन ऑफर
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन ने अपनी फेस्टिवल सेल से पहले ही आगामी डील्स और ऑफर्स की झलक लोगों के सामने पेश कर दी है कंपनी ने बैनर शेयर करते हुए बता दिया कि वो स्मार्टफोन और उससे जुड़ी एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट देगी। हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं की गई है कि कंपनी डिस्काउंट किन प्रोडक्ट्स देगी इसकी डिटेल अभी तक कंपनी ने साझा नहीं की है। लेकिन जल्द ही अमेजन इसका भी खुलासा कर देगी।
फोन के अलावा इन एक्सेसरीज पर भी मिलेगा धमाकेदार ऑफर
फोन के अलावा Amazon अपनी इस ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में इन एक्सेसरीज पर भी भारी छूट देगा जैसे कि हेडफोन पर 75 प्रतिशत तक, लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक और टैबलेट पर 45 प्रतिशत तक की छूट पर अपने मनपसंदीदा एक्सेसरीज को खरीद पाएंगे।इतना ही नहीं आप इस सेल से टीवी और होम एप्लायंस पर 60 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं। इसके अलावा सेल में आप सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
किचिन प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच को पा सकते हैं छूट में
इस सेल से आप प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले शुरुआती ऑफर पहले से ही वेबसाइट पर पा सकते हैं सेल से आप शानदार होम एप्लायंस और किचिन प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच को काफी कम दाम की कीमतों पर खरीद सकते हैं। अगर कोई नए ऑडियो प्रोडक्ट खरीदना चाहता है, तो उसके लिए डील्स से प्रीमियम डिवाइसों को छूट हासिल करने का आपके पास ये सबसे बेहतर मौका है।
Amazon इससे भी ज्यादा करेगा ऑफर और डील्स का खुलासा
उम्मीद की जा रही है कि अमेजन अपनी फ्रीडम सेल 2022 से पहले और अधिक डील्स और ऑफर का खुलासा करेगा। तो अपने कैलेंडर को मार्क करें और 5 दिन की इस सुपर सेल इवेंट के लिए तैयार हो जाएं , जहां आप फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल कैटेगरी के सामान को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।