Tamil Nadu: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 65 लोगों की हुई मौत

Tamil Nadu: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 65 लोगों की हुई मौत

Share

Tamil Nadu: तमिलनाडु में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला कलेक्टरेट के मुताबिक, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में अवैध शराब मामले में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही. इस मामले में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर रविवार शाम तक राज्य के अस्पतालों से लगभग 148 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

16 लोगों का इलाज जारी

वहीं इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, दो लोगों का कल्लाकुरिची सरकारी चिकित्सा एवं अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पुडुचेरी में 6 लोगों का इलाज जारी है, जबकि सलेम के सरकारी अस्पतालों में 8 लोगों का इलाज जारी है। फिलहाल कुल 16 लोगों का इलाज जारी है.

बीजेपी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

वहीं इस मामले में हाल ही में बीजेपी नेता अनिल एंटनी, अरविंद मेनन और सांसद जीके वासन के एनडीए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने चेयरमैन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा और न्याय मिले.

सीएम एम के स्टालिन के कही थी ये बात

तमिलनाडु के सीएम ने ट्वीट किया, “कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। जनता ऐसे अपराध में शामिल लोगों की सूचना देगी तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा.”

ये भी पढ़ें- Parliament Session: संसद में नीट को लेकर हंगामा, राहुल गांधी ने लोकसभा में की एक दिन की चर्चा की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप