‘इन आतंकवादियों को सजा दिलाने के…’ तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बोले पीयूष गोयल

Tahawwur Rana : 2008 में मुंबई आतंकी हमला कोई नहीं भुल पाया है, जो इस हमले का सूत्रधार था। वह भारत लाया जाएगा। प्रत्यर्पण मामले में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने अच्छे कानूनी वकील लगाए और अब वह प्रयास इन आतंकवादियों को सजा दिलाने के अंतिम छोर पर है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 मुंबई हमले में संदिग्ध तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूरी दिए जाने पर कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत की सहायता की है। हमने अच्छे कानूनी वकील लगाए और अब वह प्रयास इन आतंकवादियों को सजा दिलाने के अंतिम छोर पर है। अब तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा और उस पर कार्रवाई होगी।
‘मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर’
उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद पर एक बड़ी चोट होगी। यदि कोई भी आतंकवादी भारत की ओर बुरी नजर से देखेगा तो पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार और आज का भारत उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर, तीन डिब्बे पटरी से उतरे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप