Strange and Wonderful: शादियों के लिए कार को मोडिफाई कर बना दिया हेलीकाप्टर, पुलिस ने देखते ही कर दिया सील

Strange and Wonderful

Strange and Wonderful

Share

Strange and Wonderful: कुछ अलग करने की तमन्ना लिए दो भाइयों ने कार को मोडिफाई कर हेलीकाप्टर बना दिया, हलाकि अभी वे इसका प्रयोग कर पाते उससे पहले ही पुलिस ने इस हेलीकाप्टर को कब्जे में ले लिया।

दोनो भाइयो ने कार को हेलीकॉप्टर बनाकर शादियों में बुकिंग करने की सोची थी, उनका प्लान था इसी हेलीकाप्टर से शादियों में बुकिंग कर दूल्हा दुल्हन को लाएंगे और ले जाएंगे, ढेरो पैसा कमाएंगे, लेकिन दोनो भाई अपनी मंशा में सफल हो पाते उससे पहले ही पुलिस की कार्यवाही ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

कमाई बढ़ाने का निकाला था तरीका

अम्बेडकरनगर के दो भाइयों की जोड़ी ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एक बैगनार कार को मोडिफाई कर हेलीकाप्टर के रूप में तैयार कर लिया। इसके पीछे इनकी सोच थी कि इससे उनकी कमाई बढ़ जायेगी। खासकर शादी व्याह में दूल्हे और दुल्हनों को लाने और ले जाने के लिए इसकी डिमांड बढ़ जाएगी। दोनो भाइयों ने कार के ऊपर बकायदा पंखा लगाया, पीछे लोहे की चद्दरों को गोल कर जैसे हेलीकाप्टर के पीछे बना होता है वही आकर दे दिया।

पुलिस ने पकड़कर किया सील

पूरा बना लेने के बाद दोनों भाइयों ने उसे फाइनल टच देने के लिए भीटी से अकबरपुर जिला मुख्यालय पर लेकर आज जब पहुँचे तो उसे लोग अचंभित हो कर देख रहे थे कि हेलीकाप्टर उड़ने के बजाय सड़क पर चल रहा है, जिधर से भी गुजर रहा था उधर ही लोग उसे देख कर अचंभित हो रहे थे, बस स्टेशन तक पहुँचते पहुँचते पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे सीज कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवहन विभाग के नियमो के तहत किसी भी वाहन का बिना परमिट के मोडीफाई नही किया जा सकता है, जब यह वाहन आज मिला तो इसे कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- रोशन गुप्ता, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: http://Uttar Pradesh News: सपा को बड़ा झटका, 2 बार सांसद और 3 विधायक रहे नेता ने थामा बीजेपी का दामन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप