Advertisement

कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते मिले युवक-युवती के शव

Young man and girl death

Young man and girl death

Share
Advertisement

Young man and girl death: मुजफ्फरपुर जिले में युवक युवती की मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल दोनों की एक साथ मौत के मामले में कारणों पता नहीं चल सका है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। घटना से इलाके में तनाव है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। दोनों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले हैं.

Advertisement

Young man and girl death:  जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजन हो गए थे परेशान

घर के एक कमरे का दरवाजा जब काफी देर तक नहीं खुला तो परिवारीजन बेचैन हो गए। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया गया लेकिन कोई हल न निकला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर दाखिल हुए तो हर कोई सन्न रह गया। कमरे में दो फांसी के फंदे पर दो शव झूल रहे थे। एक शव युवक का और दूसरी युवती का।

Young man and girl death:  घटना के हर पहलु को सघनता से जांच रही पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की। बताया गया कि दोनों युवक युवती एक साथ पढ़ते थे। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल की भी जांच कर रही है।

Young man and girl death:  पिता गांव में ही चलाते हैं चाय की दुकान

बताया गया कि युवती के पिता नवल राय अपने गांव में ही चाय नाश्ते की दुकान चलाते हैं। वारदात नवल राय के घर की है। युवक की पहचान पास के ही मोहम्मद आशिक के रूप में की गई।

स्थानीय लोगों की मदद से तोड़ा गया कमरे का दरवाजा

नवल के अनुसार वह सुबह चार बजे अपनी दुकान पर चले गए। जब युवती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवारीजन परेशान हो गए। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। कमरे का नजारा हतप्रभ करने वाला था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पारू थाना पुलिस के एसडीपीओ चंदन कुमार पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे थे।

Young man and girl death:  फॉरेंसिक जांच कराने का भी अनुमान

फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं। फॉरेंसिक जांच की भी बात कही जा रही है। घटना से पहले की रात युवती दुर्गा पूजा मेला देखने भी गई थी।

स्थानीय लोग बोले, बेहद सरल स्वाभाव के हैं युवती के पिता

बताया गया कि युवक युवती इंटर में थे। कोचिंग में साथ-साथ पढ़ते थे। घर भी पास पास ही थे। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें कोई अनुमान नहीं है। युवती गौरी के पिता का स्वभाव भी बेहद सरल है। युवती के पिता नवल के चार बेटियां हैं। तीन की शादी हो चुकी है। घटना के बाद तनाव का माहौल देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस सभी पहलुओं की सघनता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: बीपीएससी बहाली लैंड फॉर जॉब घोटाला- जीतनराम मांझी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *