Advertisement

Darbhanga News: हास्पिटल में डॉक्टर्स की शराब पार्टी, पुलिस ने शुरू की जांच

Liquor Party in DMCH

Liquor Party in DMCH

Share
Advertisement

Liquor Party in DMCH: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है की शहर व दूसरे जगहों से पेडिकॉन कांफ्रेंस में पहुंचे डॉक्टर शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे हैं। हांलाकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं। वायरल वीडियो में गेस्ट हाउस के कमरे में शराब की बोतल, डिब्बा, पेय पदार्थ की बोतलें व खाने की सामग्री भी दिखाई दे रही है।

Advertisement

वायरल वीडियो में चेहरे छिपाते नजर आए डॉक्टर्स

इस वीडियो में कुछ डॉक्टर अपना चेहरे छिपाते दिख रहे हैं। मामले का दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कारवाई का जिम्मा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया। सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ DMCH के गेस्ट हाउस पहुंचकर कारवाई शुरू कर दी। पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से कुछ शराब की बोतलों को जब्त किया।

ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से बरामद हुई शराब

साथ ही पेडिकॉन कांफ्रेंस के शराब पार्टी में शामिल डॉक्टरों की भी खोजबीन की जा रही है। वहीं सदर सीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की एक पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें शराब पीने की बात सामने आई थी। मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं। तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई हैं।

पप्पू यादव ने किया था ट्वीट

शराब पार्टी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने X एकाउंट पर ट्वीट कर कहा है कि “बिहार में ग़रीबों के शराबबंदी का अलग क़ानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग क़ानून है क्या?” दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी। डॉक्टर लोग लुत्फ़ उठा रहे थे, प्रशासन सोया हुआ है, आख़िर कब तक यह चलेगा??। मुख्यमंत्री जी संज्ञान लें।

रिपोर्टः रवि झा, संवाददाता, दरभंगा, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar News: नक्सलियों ने प्लांट किए आइईडी बम, पुलिस पर हमले की थी साजिश

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें