गया: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनेगी 1080 बेड वाली धर्मशाला

गया जी में बनने वाली धर्माशाला
पितरों के लिए मोक्षदायिनी धरती गया में एक बड़ी धर्मशाला बनेगी। बताया जाता है कि इस धर्मशाला में 1080 बेड़ होंगे। धर्मशाला का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) द्वारा किया जाएगा।
हर साल आते हैं 30 से 40 लाख श्रद्धालु
मान्यता है कि गया में पिंडदान और तर्पण से पितरों को मुक्ति मिलती है। हिंदू धर्म की इस मान्यता के अनुसार हर साल लगभग 40 लाख श्रद्धालु गया आकर पितरों का पिंडदान और तर्पण कर उनकी मुक्ति की कामना करते हैं। श्राद्ध पक्ष में पितरों के पिंडदान का विशेष महत्व होता है। ऐसे में केवल श्राद्ध पक्ष में ही लगभग 10 लाख श्रद्धालु गया पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के उद्देश्य से ही गया में यह धर्मशाला बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ सितंबर को इस धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें:ताजिया जुलूस के दौरान पथराव, पुलिस कर्मी और राहगीर घायल