बारिश से आफतः बरनार नदी पर बना पुल धंसा

बरनार नदी पर घंसता हुआ पुल।

बरनार नदी पर घंसता हुआ पुल।

Share

बिहार में बारिश कई जगह आफत का सबब बन गई है। बारिश की वजह से बरनार नदी का पुल धंस गया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। प्रशासन ने एतिहात के तौर पर इस पर आवागमन बंद कर दिया है।

प्रशासन ने की बैरीकेडिंग, परिचालन बंद

सोनो प्रखंड मुख्यालय को पश्चिम क्षेत्र से जोड़ने वाली बरनार नदी पर बना काजवे शुक्रवार को भारी बारिश के बाद नदी में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के 11 पिलर ने अपनी जगह छोड़ दी। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए काजवे पर परिचालन को पूरी तरह रोक दिया है। अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई विपिन कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त काजवे का मुआयना किया और एहतियातन सोनो व चुरहेत के ग्रामीणों की सहायता से दोनों ओर से बेरिकेडिंग कर पुल पर परिचालन पूरी तरह बंद कर कर दिया गया।

रिपोर्ट: मुकेश, संवाददाता, जमुई, बिहार

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन स्पीड ट्रैकिंग सिस्टमः महंगी पड़ सकती है ओवरस्पीडिंग