Advertisement

मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के परिवार से मिलीं DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, PM मोदी से की अपील

Share
Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मणिपुर में पीड़ित महिलाओं के परिजनों से मिली हैं। आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल 23 जुलाई को मणिपुर पहुंचीं थीं। उन्होंने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मणिपुर की जिन दो बेटियों के साथ बर्बरता की गई मैं उनके परिवारों से मिली। एक लड़की के पति ने फौजी रहते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करी। उन्होंने मुझे बोला कि अब तक उनसे मिलने तक कोई नहीं आया है, मैं उनके पास पहुँचने वाली पहली हूँ। दूसरी लड़की की माँ से भी मुलाक़ात हुई। जब मैं यहाँ बिना सुरक्षा पहुँच सकती हूँ तो अब तक सीएम या बाक़ी प्रशासन क्यों नहीं आया?

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में जिस बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ उनके पति से मिली। उन्होंने देश के लिए कारगिल का युद्ध लड़ा। उन्होंने मुझे बोला कि आप पहली हो जहां यहाँ हमसे मिलने आई। उन्होंने बोला कि “दिल्ली महिला आयोग हिम्मत और मोहब्बत से यहाँ इन मुश्किल हालातों में हमारे पास आया”…. मेरी अपील है प्रधानमंत्री जी से और देश के सभी बड़े मंत्रियों से, आपके पास Z+ सुरक्षा है, हर सुविधा है। अगर मैं यहाँ पहुँच सकती हूँ तो आप भी आ सकते हो। प्यार से हर समस्या का हल संभव है।

डीसीडब्लयू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज दोपहर 3 बजे इंफाल में मणिपुर की राज्यपाल से मुलाकात। पिछले 2 दिनों में राहत शिविरों में रहने वाली सैकड़ों महिलाओं से बातचीत कर पाई। उन्हें जमीनी हालात से अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *