लड़की देखने जा रहे थे एक परिवार के नौ सदस्य, सरे राह हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीत्कार

Car Accident in Sitamarahi
Car Accident in Sitamarahi: सीतामढ़ी में शादी की बात करने जा रहे परिवार के संग एक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयंकर कि जिसने भी सुना वह पीड़ित की घर की तरफ दौड़ पड़ा। पल भर में सारी खुशियां मातम में बदल गईं। इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सुबह के समय हुआ हादसा
सीतामढ़ी से सुबह ही यह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। इसमें एक ही परिवार के कुल छह लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ख़बर सुनते ही परिवार के अन्य लोगों में कोहराम मच गया। मृतकों के घर पर सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए।
छह लोगों की मौत, तीन घायल
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के रीगा स्टेशन चौक निवासी जवाहर ठाकुर और गजाधर ठाकुर के परिवार से नौ लोग लड़की देखने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक और उनकी मारूति अर्टिका कार में सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है।
बमुश्किल कार से बाहर निकाले शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल मृतक के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हैं।
आनंद बिहारी सिंह, संवाददाता, सीतामढ़ी, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: अपहरण के मामले का 24 घंटे में खुलासा, ममेरा भाई निकला मुख्य आरोपी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।