Advertisement

Bihar Board 2024 Result: घोषित हुआ परिणाम, 82.91% हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Bihar Board 2024 Result

Bihar Board 2024 Result

Share
Advertisement

Bihar Board 2024 Result: आनन्द किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक 31.03.2024 को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के परीक्षाफल की घोषणा समिति के मुख्य भवन स्थित सभागार में की गई।

Advertisement

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के आज जारी टॉप 10 की सूची में 51 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। प्रथम 05 स्थान पर 10 विद्यार्थी तथा रैंक 06 से 10 में 41 विद्यार्थी है। जिला स्कूल, पूर्णिया के शिवंकर कुमार (रौल कोड- 11001, रौल नं०- 2400123) ने कुल 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

छात्रों की तुलना में छात्राएँ अधिक

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में 16,64,252 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 8,58,785 छात्राएँ एवं 8,05,467 छात्र थे। इस परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राएँ अधिक संख्या में सम्मिलित हुई, जो राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू की गयी विभिन्न योजनाओं की सफलता का परिचायक है।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में 4,52,302 विद्यार्थी (छात्र- 2,52,846 एवं छात्राएं- 1,99,456) प्रथम श्रेणी में, 524965 विद्यार्थी (छात्र- 252121 एवं छात्राएं- 2,72,844) द्वितीय श्रेणी में तथा 3,80732 विद्यार्थी (छात्र- 1,66,093 एवं छात्राएं 2,14,639) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस परीक्षा में 21,843 विद्यार्थी पास श्रेणी में हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में कुल 1379842 विद्यार्थी (छात्र- 6.80.293 एवं छात्राएं 6,99,549) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 82.91% है।

उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 का आयोजन राज्य के 1,585 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 15 फरवरी, 2024 से 23 फरवरी, 2024 के बीच कदाचारमुक्त, स्वच्छ तथा उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ संचालित हुआ था।

काम न करें लिंक तो करें यह काम

औपचारिक ऐलान के बाद बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम लिंक (BSEB Bihar Matric Result 2024 Link) के माध्यम से परीक्षार्थी अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) को देख सकेंगे। हालांकि, कई बार वेबसाइट या रिजल्ट लिंक तकनीकी समस्याओं के चलते काम नहीं करती है। ऐसे स्थिति में छात्र-छात्राओं को परिणाम देखने के लिए कुछ समय के बाद फिर से प्रयास करना चाहिए।

य़ह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: गरीबों की मसीहा बन कर गरीबों को लूट लिया…विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष को रैली पर जमकर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *