गुजरात की जनता के लिए AAP का बड़ा ऐलान, 300 यूनिट फ्री बिजली और 31 दिसंबर तक बिल माफ

Ahmedabad: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा चुनाव अभियान तेजी से चलाएं जा रहे है। बता दें इसी के साथ सभी दल अब गुजरात के मैदान में उतर गए है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी भी अपना जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूरत में पार्टी के चुनावी वादों का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू अगर भारत की संभावित राष्ट्रपति बनीं तो बनेंगे ये 5 रिकॉर्ड, जानिए कौन से हैं ये रिकॉर्ड
गुजरात जो पिछले 15 सालों से अधिक समय से ही भाजपा का सियासी गढ़ रहा है। वहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज कई चुनावी वादों का ऐलान किया है। बता दें आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि गुजरात में आप की सरकार बनते ही 3 महीने के भीतर 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा राज्य में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी और तीसरा सबसे बड़ा वादा किया है कि 31 दिसंबर तक का सारा पुराना बकाया बिल माफ किया जाएगा।
केजरीवाल ने किया ऐलान
केजरीवाल ने ऐलान किया कि गुजरात में सरकार बनते ही 3 महीने के भीतर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ़्त देंगे। इसके अलावा सभी गांव और शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। वहीं 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने सभी बकाया बिल भी माफ कर दिए जाएंगे। इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा के साथ प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर भी निशाना साधा है।
गुजरात की जनता के लिए आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 21, 2022
▪️सरकार बनते ही 3 महीने के भीतर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ़्त देंगे
▪️सभी गाँव और शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी
▪️31 दिसंबर 2021 तक के पुराने बकाया बिल माफ़ https://t.co/5de775d5V5
बता दें वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुफ्त सुविधाओं को ‘रेवड़ी कल्चर’ बताए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि जनता को फ़्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते। अपने दोस्तों/मंत्रियों को देने से होते हैं।केजरीवाल ने कहा की श्रीलंका वाला अपने दोस्तों को फ़्री रेवड़ी देता था। अगर जनता को देता तो जनता उसके घर में घुसके उसे ना भगाती। जनता को फ़्री रेवड़ी देना भगवान का प्रसाद है और दोस्तों को फ़्री रेवड़ी पाप है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात इस बार भविष्य की तरफ़ देख रहा है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में पहले राउंड की गिनती हुई पूरी, रायसीना हिल्स की रेस में द्रौपदी मुर्मू आगे