Rohit Sharma Retired: विराट के बाद रोहित ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास

Rohit Sharma Retired: विराट के बाद रोहित ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास

Share

Rohit Sharma Retired: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है. उन्होंने विराट कोहली के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. संन्यास का एलान करते हुए रोहित ने कहा, “मैंने 2007 में खेलना शुरू किया था। मैं 50 ओवर के मैच के लिए आयरलैंड गया था, लेकिन तुरंत ही हम टी-20 विश्व कप खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए और हमने जीत हासिल की और अब यह, यह एक पूर्ण चक्र है, मैं इससे बहुत खुश हूं.”

वर्ल्ड कप जीतकर संन्यास लेने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर कहा, “जब मुझे अंदर से जो सही लगता है मैं वह करने की कोशिश करता हूं। जब भी मैंने टीम की कप्तानी की है, मेरा यही स्वभाव रहा है। मैं जो अंदर से महसूस करता हूं, वही करना चाहता हूं। मैं अतीत और भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता…मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास ले लूंगा, लेकिन ऐसी स्थिति आई और मुझे लगा कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही स्थिति है। कप जीतकर अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।”

रोहित शर्मा बने T20 में 50 मैच जीतने वाले पहले कप्तान

भारतीय किक्रेट के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में 50 मैच में जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उन्हें वर्ष 2021 में व्हाइटबॉल का कप्तान बनाया था. जिसके बाद से ही रोहित शर्मा ने कुल 61 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 50 मैचों में भारतीय टीम ने हासिल की. इस प्रकार भारत का विनिंग प्रतिशित 78 से अधिक रहा. वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- Delhi : मिठाई लेने गए पति-पत्नी, बच्चों सहित कार लेकर भागे चोर और फिर…

Hindi Khabar App: देशराजनीतिटेकबॉलीवुडराष्ट्र,  बिज़नेसज्योतिषधर्म-कर्मखेलऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप